खाली कुर्सियों को भाषण सुनाते रह गए शिवराज, सभा स्थल छोड़कर चली गई पब्लिक

खाली कुर्सियों को भाषण सुनाते रह गए शिवराज, सभा स्थल छोड़कर चली गई पब्लिक

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव से पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सांवेर में आयोजित सभा में उस समय विपरीत परिस्थितियां पैदा हो गयीं जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से भाषण देते रहे और सभा स्थल से पब्लिक जा जाना जारी रहा। इस सभा में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा र्मदा शिप्रा लिंक के उद्धघाटन के बाद इंदौर के सांवेर में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के कई कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित करना था।

मुख्यमंत्री की इस सभा में जनता ने पहले ही रूचि नहीं दिखाई और सभा स्थल पर लगाई गयी करीब 80 फीसदी कुर्सियां जनता के इंतजार में खाली पड़ी रहीं। इसके बाद सभा स्थल पर मामूली तादाद में लोग दिखे।

सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण शुरू होते ही बची कूची भीड़ ने भी सभा स्थल से बाहर निकलना शुरू कर दिया। अंततः स्थति यहाँ तक आ गई कि सभा स्थल पर बनाये गए मंच पर बीजेपी नेताओं की तादाद अधिक हो गई और सभा स्थल पर भाषण सुनने वाले लोगों की तादाद लगातार कम होती चली गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस सभा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सभा स्थल पर बड़ी तादाद में कर्सियाँ खाली पड़ी हैं और होने चुने लोग ही सभा में मौजूद हैं। वहीँ वीडियो में दिख रहा है कि लोगो का सभा स्थल से जाना जारी है। शिवराज की सभा छोड़कर जा रही महिलाओं को महिला पुलिसकर्मी रुकने को कह रही है।

सांवेर में विधानसभा का उपचुनाव होना है। ऐसे में शनिवार को सीएम शिवराज की सभा में भीड़ न जुटने से बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। हालांकि अभी उपचुनाव में ख़ासा समय है लेकिन खुद मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ न जुटना और सीएम शिवराज का भाषण शुरू होते ही सभा स्थल को छोड़कर जाना बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital