शिवपाल का बड़ा बयान: एक हो जाएँ समाजवादी, हम त्याग करने को भी तैयार

शिवपाल का बड़ा बयान: एक हो जाएँ समाजवादी, हम त्याग करने को भी तैयार

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी को एकता का संदेश दिया है। उन्होंने अपने संदेश के साथ ही समाजवादी पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आगाह भी किया है।

इटावा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम भाग लेने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि ” हम चाहते हैं सभी समाजवादी एक हो और हम त्याग करने के लिए भी तैयार हैं।” उन्होंने समाजवादी पार्टी को आगाह करते हुए कहा कि “यदि फिर भी ऐसा नहीं होता है तो 2022 के चुनाव में प्रगतिशील पार्टी जनता के बीच जाएगी और दबे कुचले मजदूरों की आवाज उठाएगी. वहीं हमारा निर्णय होगा।”

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव परिवार में घमासान होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अलग पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना ली थी।

इसके बाद कई मौके ऐसे आये जब लगा कि शायद मुलायम सिंह यादव का परिवार फिर से एकजुट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालाँकि पिछले दिनों अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए नरम रुख के संकेत मिले और उन्होंने शिवपाल की विधानसभा सदस्य्ता निरस्त करने की चिट्ठी वापस ले ली थी।

इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि शायद जल्द ही अखिलेश और शिवपाल के बीच पैदा हुई दूरियां खत्म हो सकती हैं और शिवपाल अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर सकते हैं। लेकिन तमाम कयासों के बावजूद ऐसा नहीं हुआ। अब एक बार फिर शिवपाल ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना एकता का संदेश दिया है। अब देखना है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से किस तरह का बयान आता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital