शिवपाल ने दिए सपा में वापसी के संकेत, अखिलेश को लिखा पत्र, कहा ‘धन्यवाद’
लखनऊ ब्यूरो। समाजवादी पार्टी में एक बार फिर एका होने के संकेत मिले हैं। ये संकेत प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी के फाउंडर शिवपाल सिंह यादव द्वारा सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र से मिले हैं।
दरअसल समाजवादी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखी वह याचिका वापस ले ली है जिसमे शिवपाल यादव की सदस्य्ता निरस्त करने की मांग की गई थी। सपा द्वारा चिट्ठी वापस लिए जाने के बाद शिवपाल की विधानसभा सदस्य्ता पर लटकी तलवार हट गई है।
इसे लेकर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को लिखे एक पत्र में आभार प्रगट करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है। 29 मई को लिखी गई चिट्ठी में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के नेतृत्व की भी तारीफ़ की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित पत्र में शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि आपके आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेरी विधानसभा सदस्य्ता खत्म करने के लिए दी गई याचिका को वापस कर दिया गया है। इस स्नेहपूर्ण विश्वास के लिए आपका कोटिश आभार।
पत्र में शिवपाल ने लिखा कि निश्चय ही यह मात्र एक राजनीतिक परिघटना नहीं है, बल्कि आपके इस तरह के स्पष्ट, सार्थक व सकारात्मक हस्तक्षेप से राजनीतिक परीधि में आपके नेतृत्व में एक नव राजनीतिक विकल्प व नवाक्षर का जन्म होगा।
गौरतलब है कि 2017 में शिवपाल यादव ने एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह जसवंतनगर सीट से निर्वाचित हुए थे लेकिन एक साल बाद ही 2018 में शिवपाल ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बना ली थी। यदि समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष को भेजी गई अपनी याचिका वापस नहीं लेती तो शिवपाल की विधायकी जाना तय था।
माना जा रहा है कि अखिलेश और शिवपाल एक दूसरे के प्रति नरम तेवर दिखा रहे हैं और ये लचीले तेवर फिर से एकता का पर्याय बन सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर अखिलेश यादव या शिवपाल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन आने वाले समय में सपा में एकता की उम्मीद ज़रूर बंधी है।