समाजवादी पार्टी के साथ भविष्य में कोई गठबंधन नहीं करेंगे शिवपाल

समाजवादी पार्टी के साथ भविष्य में कोई गठबंधन नहीं करेंगे शिवपाल

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एलान किया है कि वे भविष्य में समाजवादी पार्टी के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेंगे। बीजेपी के प्रति पीएसपी-एल के रुख पर शिवपाल ने कहा पार्टी नेताओं ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया है।

समाजवादी पार्टी से रिश्तो के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब बहुत हो गया है। हम भविष्य में समाजवादी पार्टी के साथ किसी तरह के रिश्ते नहीं रखेंगे।

2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम अपनी पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी चुनावो में भाग लेगी चाहे वह इस वर्ष होने वाले नगर पालिका चुनाव हों या 2024 के लोकसभा चुनाव।

2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को बड़ी भूल बताते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमे एक सीट मिलने की एवज में गठबंधन नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे को अंतिम समय तक लटकाया गया जिससे हमारे पास अकेले चुनाव लड़ने की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की उम्मीदों पर असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानो, महिलाओं और व्यापारियों को इस सरकार से खासी निराशा हासिल हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital