अखिलेश के बयान पर शिवपाल का पलटवार, बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर दिया ये बयान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच रिश्तो में तल्खी देखी जा रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीजेपी में जाने वाले बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। शिवपाल यादव ने इटावा में कहा कि उनका(अखिलेश यादव) यह नादानी वाला बयान है। अगर उन्हें हमें भाजपा में भेजना है तो उन्हें हमें निकाल देना चाहिए। कोई बात होगी तो उचित समय पर आप सभी को अवगत करा देंगे।
इससे पहले शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी में कहा कि अगर हमारे चाचा को भाजपा लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? भाजपा के लोग देर किस बात की कर रहे हैं। मुझे चाचा जी से कोई नाराज़गी नहीं है लेकिन भाजपा बता सकती है कि वे क्यों खुश हैं।
गौरतलब है कि शिवपाल यादव की पार्टी प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी को भी सपा गठबंधन में जगह दी गई थी लकिन उसे गठबंधन के तहत सिर्फ एक ही सीट मिली थी। इसके बाद शिवपाल ने नाराज़गी भी जताई थी। हालांकि शिवपाल यादव अपना चुनाव जीतने में सफल रहे लेकिन चाचा-भतीजे के बीच रिश्तो में एक बार फिर दरार गहरी होती चली गई।
पिछले दिनों सपा गठबंधन में शामिल दलों की बैठक में भी शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं रहे थे और शिवपाल यादव हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। इस मुलाकात के बाद से ही शिवपाल सिंह यादव की बीजेपी में एंट्री को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। शिवपाल बीजेपी में जाएंगे या नहीं, फिलहाल इसे लेकर शिवपाल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि कि शिवपाल ने अभी दो दिन पहले ही सपा के कद्दावर नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान से सीतापुर जेल में अवश्य मुलाकात की है।