सपा में अपनी पार्टी विलय नहीं करेंगे शिवपाल, बताया पूरा प्लान

सपा में अपनी पार्टी विलय नहीं करेंगे शिवपाल, बताया पूरा प्लान

लखनऊ ब्यूरो। प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्लान बताते हुए समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी के विलय की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह अपनी पार्टी को समाजवादी पार्टी में विलय नहीं करेंगे बल्कि छोटे दलों के साथ गठबंधन कर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा मुझे एक सीट और मंत्रिपद दिए जाने का प्रस्ताव एक मज़ाक है।

विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “अब तक मेरे इस आग्रह पर पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही इस विषय पर मेरी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से कोई बात हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा स्पष्ट होने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।”

शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी 21 दिसंबर को मेरठ में रैली कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी। उन्होंने कहा कि 21 दिंसबर को मेरठ के सिवाल खास विधानसभा में पार्टी की बड़ी रैली आयोजित की जा रही है। इसके बाद 24 दिसम्बर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में गांव-गांव पद यात्रा अभियान चलाएगी। इस पद यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचना और पार्टी के विचारों को जनता तक पहुंचाना है।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानो के विरोध प्रदर्शन को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कृषि विरोधी बिल के खिलाफ दिल्ली आ रहे पंजाब व हरियाणा के किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, कड़ाके की सर्दी के बावजूद उन पर आंसू गैस, लाठियां व वॉटर कैनन चलाया जा रहा है। अन्नदाताओं पर ऐसा अमानवीय अत्याचार करने वालों को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे परेशान किसान हैं। उन्हें फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो धान 2400 रुपये क्विंटल बिका था, वह इस बार 1100 से 1300 रुपये के बीच बिक रहा है।

शिवपाल ने गन्ना किसानो को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य पिछले कुछ सालों से एक रुपया भी नहीं बढ़ा है और अभी तक पिछले साल के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ है। आज अगर चौधरी चरण सिंह, लोहिया और समाजवादियों की विरासत सत्ता में होती तो अन्नदाताओं के साथ इतना बड़ा छल नहीं हो सकता था।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, व्यवसायी, मध्यवर्ग और युवाओं को को सिर्फ धोखा दिया है। सरकार शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और इलाज उपलब्ध करा पाने में पूर्णतया असफल रही है। बेटियों को सुरक्षा और न्याय न दे पाने की वजह से जनता में सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital