यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिव सेना, कल उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे संजय राउत

यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिव सेना, कल उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे संजय राउत

मुंबई। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में शिव सेना भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। शिव सेना के सांसद संजय राउत ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शिव सेना 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संजय राउत ने कहा कि वे इस संबंध में कल (13 जनवरी, गुरुवार) पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

वहीँ गोवा के विधानसभा चुनाव को लेकर शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘शिवसेना की लड़ाई गोवा में इतनी ही रह गई है कि उनलोगों ने डिपॉजिट में जो नोट खर्च गिए हैं उन्हें जब्त होने से कैसे बचाएं।’

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राउत ने कहा कि ‘यह सही है कि लड़ाई नोटों की है. महाराष्ट्र से नोट भर-भर कर जो बैग गोवा भेजे जा रहे हैं, हमारी लड़ाई उन नोटों के खिलाफ है।’

संजय राउत ने आगे कहा,’ फडणवीस महाराष्ट्र से गोवा गए हैं लेकिन उनके गोवा जाते ही बीजेपी में फूट पड़ गई है, कल एक मंत्री ने बीजेपी छोड़ दी। एक विधायक ने भी पार्टी छोड़ी. बीजेपी के अंदर ही लड़ाई शुरू है। जबकि शिवसेना आम जनता के लिए, हिंदुत्व के लिए लड़ने वाली पार्टी है। वे चाहें जितने नोट बरसाएं, नोटों के खिलाफ यह लड़ाई शिवसेना जम कर लड़ेगी।’

वहीँ संजय राउत के नोटों की लड़ाई वाले सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘यह लड़ाई नोटों की तो है लेकिन ईवीएम मशीनों में जो NOTA का बटन रहता है, उस नोटा में पड़ने वाले वोटों के बराबर शिवसेना को वोट पड़ जाएं तो भी उनके लिए काफी होगा। वे इसीलिए चुनाव लड़ रहे हैं।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital