बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे की पोल खोलेगी शिवसेना, पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का किया एलान

बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे की पोल खोलेगी शिवसेना, पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का किया एलान

मुंबई। पश्चिम बंगाल में सत्ता का सपना संजोये बैठी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। एनडीए घटक दलों जनता दल यूनाइटेड, और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के बाद अब शिवसेना ने एलान किया है कि वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि “पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ विचार विमर्श में यह फैसला लिया गया है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जल्द ही हम कोलकाता पहुंच रहे हैं।”

गौरतलब है कि बीजेपी के दो सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड और हिन्दुस्तांन आवाम मोर्चा पहले ही पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान कर चुके हैं। वहीँ अब शिवसेना द्वारा पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद बीजेपी के लिए एक और बड़ी चुनौती पैदा हो गई है।

माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व की हवा निकालने के लिए ममता बनर्जी शिवसेना को आगे कर सकती हैं तथा बंगाल में जिन सीटों पर बीजेपी मजबूत है, उन सीटों पर शिवसेना के उम्मीदवार बीजेपी के कट्टर हिंदुत्व वाले वोटों में सेंधमारी कर सकती है।

शिवसेना द्वारा अचानक बंगाल में चुनाव लड़ने का एलान किये जाने के बाद अब यह तय हो गया है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव भी दिलचस्प होने जा रहा है और चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के हिंदूवादी एजेंडे का जबाव शिवसेना देगी।

इतना ही नहीं अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी को चौतरफा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस वामदलों के उम्मीदवार बीजेपी के लिए चुनौती बनेगे। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के अपने सहयोगी जनता दल यूनाइटेड और हम के उम्मीदवार भी बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी करेंगे।

महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी की सहयोगी रह चुकी है। पश्चिम बंगाल चुनाव में भले ही शिवसेना एक भी सीट न जीत पाए लेकिन बीजेपी के पुराने सहयोगी के तौर पर वह चुनाव प्रचार में बीजेपी के पुराने पन्ने अवश्य पलट सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital