मुंगेर जैसी घटना महाराष्ट्र या बंगाल में होती तो राष्ट्रपति शासन की मांग करती बीजेपी: शिवसेना
मुंबई। मुंगेर में हुई घटना को लेकर शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है। शिवसेना ने कहा कि यदि ऐसी घटना महाराष्ट्र या बंगाल में होती तो राज्यपाल और बीजेपी राष्ट्रपति शासन की मांग करते।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि “मुंगेर में हुई घटना हिंदुत्व पर हमला है अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र या पश्चिम बंगाल में होती थी, तो वहां के राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते थे, लेकिन अब तक न बिहार के राज्यपाल और न ही भाजपा नेता ने कोई सवाल उठाया है।”
वहीँ पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के सांसद के बयान को लेकर संजय राउत ने कहा कि “पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप जो कश्मीर में ऑपरेट होते हैं उनके अलावा तो इसमें और कोई हो नहीं सकता। जो पाकिस्तान के MP बोल रहे वो सही है।”
गौरतलब है कि मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए पुलिस लाठी चार्ज और फायरिंग को लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलीं जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। करीब आधा दर्जन लोग इस झड़प में घायल हुए। वहीं इस घटना में कोतवाली प्रभारी समेत तीन जवान भी घायल हो गए।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे लेकिन पुलिस जल्दबाजी में करने को कह रही थी, नहीं करने पर हम लोगों के साथ मारपीट और गोलीबारी की गई जिसमें एक की मौत हो गई।