शिवसेना ने पूछा ‘मोदी सबसे बड़े विकास पुरुष तो बदहाली छिपाने की नौबत क्यों आई’
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान उनकी गुजरात यात्रा के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे इंतजामों को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सवाल उठाये हैं।
झुग्गियों के आगे दीवार खड़ी किये जाने को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सामना में सवाल किया कि मोदी देश के सबसे बड़े विकास पुरुष हैं, वे 15 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पांच साल देश के प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अहमदाबाद में बदहाली छिपाने के लिए दीवार खड़ी करने की नौबत क्यों आयी।
सामना में कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप क्या खाएंगे, क्या पीयेंगे, यहाँ तक कि उनके टेबल, कुर्सी, कमरे के झूमर और उनके गद्दे बिछौने को लेकर बैठकें हो रही हैं। ये कभी उस ज़माने में होता था जब आज़ादी से पहले ब्रिटेन के महाराजा भारत आते थे। अब डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, जो गुलाम मानसिकता को दर्शाता है।
इतना ही नहीं सामना में कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद आने पर सड़को की मरम्मत की जा रही है, 17 सड़को का डामरीकरण किया गया है। आखिर ये बदहाली छिपाने की नौबत क्यों आई।
पान की दुकाने सील:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे को ध्यान में रखकर अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक की दीवारों को साफ़ किया गया है। इन दीवारों पर फिर कोई पान थूक कर गंदा न करे इसलिए एयरपोर्ट सर्किल पर पान की तीन दुकानों को नगर निगम ने सील कर दिया है।
आवारा कुत्तो की धड़पकड़:
एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले से कोई कुत्ता न टकराये इसलिए नगर निगम ने आवारा कुत्तो की धड़पकड़ के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है।
गौरतलब है कि 2015 में जब अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी गांधीनगर में आयोजित हुए बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के बाद हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे तब उनके काफिले की गाड़ी एक आवारा कुत्ते से टकरा गई थी।