शिवसेना ने राहुल की तारीफ़ में लिखा ,”दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी से लगता है डर”
मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ़ की है। सामना के संपादकीय में शिवसेना ने राहुल को एक योद्धा बताया है। इतना ही नहीं मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए शिवसेना ने लिखा कि विपक्षी दल फिनिक्स पक्षी की तरह राख से भी उठ खड़ा होगा।
संपादकीय में राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा गया है कि यह सबको स्वीकार करना चाहिए कि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं है और कांग्रेस के पास राहुल गांधी का विकल्प नहीं है।
संपादकीय में कहा गया कि ‘राहुल गांधी कमजोर नेता हैं’ का प्रचार किया गया लेकिन अब भी वह खड़े हैं और लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। विपक्षी दल फिनिक्स पक्षी की तरह राख से भी उठ खड़ा होगा।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ़ में सामना ने लिखा कि दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी से डर लगता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार को बदनाम करने की सरकारी मुहिम नहीं चलायी गयी होती। संपादकीय में आगे कहा गया, ‘योद्धा चाहे अकेला रहे, उससे तानाशाह को डर लगता है और अकेला योद्धा प्रमाणिक होगा तो यह डर सौ गुना बढ़ जाता है। राहुल गांधी का डर सौ गुना वाला है।
सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन:
शिवसेना ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वे इसका समर्थन करते हैं।
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस का अंतर्द्वंद्व डेमोक्रेसी के लक्षण हैं। इस पर केंद्र सरकार को फैसला लेना चाहिए। सोनिया को भारत रत्न का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि यही बात हम बीजेपी से भी पूछ सकते है कि वहां पीएम मोदी के अलावा कौन है?
गौरतलब है कि अभी हाल ही में कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा था कि भारतीय नारीत्व की गरिमा को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और देश के शोषितों एवं पीड़ितों के भीतर विश्वास पैदा करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को भारत रत्न सम्मान से नवाजा जाना चाहिए।