पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी शिवसेना, ममता बनर्जी का करेगी समर्थन

पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी शिवसेना, ममता बनर्जी का करेगी समर्थन

 मुंबई। पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना ने बड़ा एलान किया है। शिवसेना ने तय किया है कि वह बदले हालातो में अब पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन देगी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से हुई बातचीत के मुताबिक शिवसेना अब पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातो में देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव ममता बनर्जी तथा अन्य के बीच हो गया है। सभी “एम”, मनी-मसल पावर और मीडिया को ममता दीदी के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।

राउत ने कहा कि “इसलिए अब शिवसेना ने तय किया है कि वह पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी को अपना समर्थन देगी। शिवसेना ममता बनर्जी की सफलता की कामना करती है क्यों कि वह असल में बंगाल की शेरनी हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना ने एलान किया था कि वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सिर्फ शिवसेना ही नहीं इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी भी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस ले चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital