शिवसेना, एनसीपी ने बीजेपी को घेरा: फडणवीस ने गुजरात से कैसे खरीदा रेमडेसिवीर का स्टॉक

शिवसेना, एनसीपी ने बीजेपी को घेरा: फडणवीस ने गुजरात से कैसे खरीदा रेमडेसिवीर का स्टॉक

मुंबई। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गुजरात से बड़ी तादाद में रेमडेसिवीर खरीदे जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच शिवसेना और एनसीपी ने सवाल किया है कि आखिर फडणवीस जैसे निजी व्यक्ति ने गुजरात से रेमडेसिवीर स्टॉक कैसे खरीदा, जबकि केवल सरकार को इसकी बिक्री की अनुमति है।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने रेमडेसिवीर की जमाखोरी के आरोप में इंजेक्शन निर्माता ब्रुक फार्मा के अधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस का दावा है कि रेमडेसिवीर की कम से कम 60,000 शीशियों को दक्षिण मुंबई के विभिन्न स्थानों जैसे विले पार्ले, मलाड, कांदिवली में जमा किया हुआ था।

वहीँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि मुंबई पुलिस की कार्रवाही के बाद बीजेपी नेता बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस हिरासत में लिए गए ब्रुक फार्मा के कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए बचाव में पुलिस कार्यालय पहुंचे थे।

पुलिस ने रविवार को कहा कि रेमडेसिविर के निर्यात पर पाबंदी है लेकिन सूचना मिली थी कि इसकी खेप मालवाहक विमान के जरिए विदेश भेजी जाने वाली है।

हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सफाई में कहा कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने रेमडेसिविर की कमी को देखते हुए विभिन्न दवा कंपनियों से संपर्क साधा था। उन्होंने दावा किया कि फार्मा कंपनी ने सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली हैं और महाराष्ट्र को इंजेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।

इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा नेता का रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध है।’

उन्होंने फडणवीस के राज्य के एक थाने पहुंचने से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘जब देश के कोने-कोने से लोग रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं और तमाम लोग जान बचाने के लिए किसी तरह एक शीशी रेमडेसिविर जुटाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, उस समय जिम्मेदार पद पर रह चुके भाजपा नेता का रेमडेसिविर की जमाखोरी करने का कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है।’

वहीँ इस मामले को लेकर शिवसेना और एनसीपी भी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ब्रुक फार्मा के अधिकारीयों से पूछताछ के बाद राज्य की पूरी भाजपा क्यों डरी हुई थी? उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के थाने पहुंचने के सवाल पर कहा कि क्या विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस वकील हैं ?

नवाब मलिक ने कहा कि फार्मा कंपनी के अधिकारीयों के बचाव में देवेंद्र फडणवीस के पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद कई सवाल होते हैं। इसलिए अब यह स्पष्ट होना ज़रूरी है कि क्या देवेंद्र फडणवीस का फार्मा कंपनी या रेमडेसिविर की जमाखोरी से कोई कनेक्शन है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital