राकेश टिकैत से मिलने गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे शिवसेना सांसद
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 67 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज शिव सेना सांसदो ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। मुलाकात करने वालो में शिव सेना सांसद संजय राउत और सांसद अरविंद सावंत भी शामिल हैं।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर उन्होंने राकेश टिकैत से मुलाकात की है और किसान आंदोलन को अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन व्यक्त किया है।
संजय राउत ने कहा कि हमारे शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं। राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है। हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे। सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए।
पीएम के एक फोन की दूरी वाले बयान पर टिकैत ने कही ये बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर दिए गए एक फोन कॉल की दूरी वाले बयान पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह नंबर तो बताएं जिस पर बात हो सकती है।
मंगलवार को राकेश टिकैत ने कहा कि, सरकार कह रही है कि सरकार और किसान के बीच सिर्फ एक कॉल की दूरी है तो सरकार वह नंबर बता दे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग की है उससे साफ दिखाई दे रहा है कि आने वाले समय में रोटी इसी तरह कैद हो जाएगी।
गाज़ीपुर पहुँचने के सभी रास्ते बंद:
इस बीच पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर न सिर्फ सुरक्षा बलों की तादाद बड़ा दी है बल्कि गाज़ीपुर बॉर्डर के सभी रास्तो को बंद कर दिया है। पुलिस ने यहाँ कई लेयर वाली बेरिकेटिंग लगाने के अलावा कटीले तारो का इस्तेमाल किया है। इससे यहाँ पहुँचने का रास्ता अब आसान नहीं गया है।