संजय राउत बोले, “सुप्रीमकोर्ट राष्ट्रीय समिति गठित करे नहीं देश में रह जायेगा मुर्दो का राज”
मुंबई। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और ताबड़तोड़ मौतों पर शिवसेना ने गहरा रोष व्यक्त किया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि देश में कोरोना से पैदा हुई स्थिति पर सुप्रीमकोर्ट एक्टिव हुआ है लेकिन अगर सुप्रीमकोर्ट थोड़ा और पहले एक्टिव हो जाता तो ज़्यादा बेहतर होता।
राउत ने कहा कि आज देश के कई राज्यों की परिस्थिति ख़राब है, स्थिति हाथ से निकल चुकी है। महाराष्ट्र भी कोरोना से लड़ रहा है, संघर्ष कर रहा है। महाराष्ट्र को जितनी संख्या में वैक्सीन चाहिए, वो मिल नहीं रही है। उचित मात्रा में वैक्सीन न मिलने पर वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद करना पड़ता है। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को फटकार तो लगाई है, लेकिन इस फटकार से होगा क्या?
राउत ने कहा कि आज कोरोना को लेकर देश में जो स्थिति बन गई है, उसके हिसाब से सुप्रीमकोर्ट की फटकार नाकाफी है। इससे काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट की फटकार को केंद्र सरकार गंभीरता से नहीं ले रही, यह साफ़ दिख रहा है।
शिव सेना सांसद ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट को चाहिए कि वह इस राष्ट्रीय चिंता को समझे और राष्ट्रीय स्तर पर एक समिति नियुक्त करे। वह समिति इस तरह से काम करे कि किसी भी राज्य के साथ अन्याय ना हो। भले ही केंद्र इस पर अपना नियंत्रण रखे लेकिन राजनीति को साइड में रखकर काम करना होगा तभी यह देश बचेगा, नहीं तो इस देश में सिर्फ मुर्दों का राज रह जाएगा।
संजय राउत ने महाराष्ट्र दिवस पर महाराष्ट्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता पिछले दो सालों से संकट में है। महाराष्ट्र में लड़ने की , संकटों से मुकाबला करने की परंपरा है। लड़ाई शुरू है, संकट से हम जरूर बाहर निकलेंगे। अगली बार जब महाराष्ट्र दिवस आएगा तो एक बार फिर हम पूरे उत्साह से इसे मनाएंगे।