बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को संजय राउत की फटकार, कही ये बात

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को संजय राउत की फटकार, कही ये बात

नई दिल्ली। कल मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा हुए हज़ारो प्रवासी मजदूरों के मामले को साम्प्रदयिक रंग देने की कोशिशों में जहाँ खुद को ज़िम्मेदार कहने वाले चैनलों में इसमें मस्जिद शब्द जोड़ दिया वहीँ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर इसमें सांप्रदायिक रंग भरने की कोशिश की।

कपिल मिश्रा के ट्वीट पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कड़ी फटकार लगाई। राउत ने कपिल मिश्रा के ट्वीट पर दिए अपने जबाव में कहा कि कपिल मिश्रा जैसे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नहीं सुन रहे और बांद्रा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। इससे पहले राउत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सबको एकजुट होना चाहिए लेकिन कपिल मिश्रा जैसे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नहीं सुन रहे हैं।

गौरतलब है कि कल लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद बांद्रा स्टेशन से ट्रेन चलने की अफवाह फैलने के बाद हज़ारो की संख्या में प्रवासी मजदूर मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे।

इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘तीन कड़वे सवाल. अगर घर जाने वाले मजदूरों की भीड़ तो इनमें से किसी के पास भी बड़े बैग, थैले, सामान क्यों नहीं. भीड़ जामा मस्जिद के पास सामने क्यों? महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक का लॉकडाउन पहले से ही घोषित था तो आज हंगामा क्यों? यह साजिश है।’

वहीँ अब इस मामले में रेलवे की एक बड़ी चूक सामने आई है। ट्रेनों के संचालन बंद होने के बाद भी भारतीय रेलवे द्वारा करीब 39 लाख टिकटों की बुकिंग स्वीकार की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने कल हुई बांद्रा की घटना को राजनैतिक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले सोशल मीडिया पर बाकायदा पूरा अभियान चलाया गया था, अफवाह उड़ाई गई थी कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाने वाला है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान रेलवे द्वारा बड़ी तादाद में टिकिटों की बुकिंग को लेकर भी सवाल उठाये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital