महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत पर शिवसेना ने योगी सरकार को घेरा, कही ये बात

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत पर शिवसेना ने योगी सरकार को घेरा, कही ये बात

नई दिल्ली। निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर शिवसेना और एनसीपी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर हैरानी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व का गला घोंट दिया गया है। उन्होंने महंत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है।

संजय राउत ने कहा, “इतना ही कहूंगा आत्महत्या का मामला है लेकिन रहस्यमय है। उनका मन बहुत ही मज़बूत था। जब उनसे बात किया करते थे तो उनके इरादे बहुत ही पक्के रहते थे। ऐसा व्यक्ति, ऐसे हमारे मार्ग दर्शक आत्यहत्या कैसे कर सकते हैं। उनकी मृत्यू रहस्यमय है। इस मृत्यु में ऐसी कुछ बातें, ऐसे कोई तथ्य छुपाने की कोशिश हो सकती है। हम उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।

राउत ने आगे कहा, ” उत्तर प्रदेश में किसी ने हिंदुत्व का गला घोंट दिया है। जिस तरह से हमने (महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी सरकार) पालघर में जांच की थी, उसी तरह इस मामले (संत की मौत) की सीबीआई जांच होनी चाहिए।” राउत दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। यहीं वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। वे अप्रैल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा हत्या कर दिए जाने का जिक्र कर रहे थे।

वहीँ महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) ने भी नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत को लेकर सवाल उठाये हैं। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने योगी आदित्यनाथ पर हमले करते हुए कहा कि महंत के राज में महंत ही सुरक्षित नहीं है।

नवाब मलिक ने कहा कि योगी जी भी एक मठ के मठाधीश हैं और उनके राज में महंत की मौत हो और शंका पैदा की जाए, मुझे लगता है कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ और हो नहीं सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital