शिलांग : धारकर वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख बने

शिलांग : धारकर वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख बने

शिलांग : एयर मार्शल एस. पी. धारकर ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के पूर्वी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व महानिदेशक धारकर एयर मार्शल डी. के. पटनायक का स्थान लेंगे। पटनायक शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए।

उन्होंने बताया कि पूर्वी कमान के प्रमुख नियुक्ति किए जाने से पहले धारकर गांधीनगर में दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर थे।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि धारकर के पास 3,600 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है और वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी कॉलेज, देहरादून; राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और एयर वॉर कॉलेज, अमेरिका के छात्र रह चुके हैं।

धारकर जून 1985 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital