मुहर्रम पर ताजिया नहीं निकलने दिए तो देंगे गिरफ्तारी: शिया धर्म गुरु

मुहर्रम पर ताजिया नहीं निकलने दिए तो देंगे गिरफ्तारी: शिया धर्म गुरु

लखनऊ। मुहर्रम का चाँद दिखने के साथ ही एलान किया गया है कि 21 अगस्त को मोहर्रम की पहली तारीख होगी और 30 अगस्त को ‘यौम-ए-आशूरा’ होगा। वहीँ कोरोना संक्रमण के कारण ताजिये न निकालने देने प्रशासन की शर्त पर शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद ने नाराज़गी ज़ाहिर की है।

कल्बे जवाद ने इस सन्दर्भ में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को ज्ञापन देकर ताजिया निकालने की अनुमति मांगी है। ज्ञापन देने के बाद कल्बे जवाद ने कहा कि यदि प्रशासन उन्हें ताजिया निकालने की अनुमति नहीं देता तो शिया समुदाय के लोग अपनी गिरफ्तारी देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रशासन मुहर्रम के जुलुस में ताजिया लाने की अनुमति नहीं देने के लिए कोरोना को कारण बता रहा है, जबकि मुहर्रम पर होने वाली सभी प्रक्रियाओं में कोविंड-19 गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा गया है।

शिया धर्म गुरु ने कहा कि हमने ज्ञापन देकर कहा है कि हमलोग कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही ताजिया निकालेंगे। हमने प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख दी है लेकिन यदि इसके बाद भी अनुमति नही दी जाती तो हमलोग गिरफ्तारी देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital