मध्य प्रदेश भाजपा में 3 खेमे ‘महाराज-नाराज़ और शिवराज’ – शत्रु
नई दिल्ली। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होने के बावजूद अभी विभागों का बंटवारा न होने को लेकर कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तंज कसा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा तीन खेमों में बंट गई है। पहला- महाराज, दूसरा- नाराज और तीसरा- शिवराज।
गौरतलब है कि शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार 2 जुलाई को हो गया था और 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की थी इसके बावजूद अभी तक मंत्रियों को उनके विभाग नहीं मालुम।
मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली भी गए और केंद्रीय नेताओं से मिले थे लेकिन दिल्ली से वापस भोपाल आने के बाद भी अभी मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर सरकार में सन्नाटा है।
वहीँ सूत्रों की माने तो मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अधर में लटकने के पीछे वो अहम विभाग हैं जिन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया नज़र लगाए बैठे हैं। वहीँ शिवराज अपने वफादारों को भी नाराज़ करने के मूड में नहीं हैं।
कहा जा रहा है कि दिल्ली से वापस आने के बाद मुख्यमंत्री अपने करीबियों को भरोसे में ले रहे हैं और विभागों के बंटवारे को लेकर अपने वफादारों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे पोर्टफोलियो तय होने के बाद सरकार में किसी तरह की रार पैदा न हो।
हालांकि बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंत्री मंडल विस्तार में अपनी अनदेखी किये जाने को लेकर पहले ही नाराज़गी जाता चुकी हैं। उन्होंने अपनी नाराज़गी जताते हुए पत्र भी लिखा था।