अमित शाह के निजी अस्पताल में भर्ती होने पर थरूर ने पूछा “एम्स में क्यों नहीं”
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके निजी अस्पताल में भर्ती होने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल उठाये हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती हुए हैं।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह निजी अस्पताल में भर्ती क्यों हुए हैं, वे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती क्यों नहीं हुए।
शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि “आश्चर्य है कि बीमार होने पर हमारे गृह मंत्री ने एम्स में नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य के एक निजी अस्पताल को कैसे चुना? सार्वजनिक संस्थानों को जनता के आत्मविश्वास को प्रेरित करने के लिए शक्तिशाली संस्थानों को ‘संरक्षण देने’ जाने की आवश्यकता है।”
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा, उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के एक केबिनेट मंत्री भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए वहीँ कोरोना का उपचार ले रहीं केबिनेट मंत्री कमला रानी की मृत्यु हो गई थी।