चीन के 2 किमी पीछे जाने की खबर पर शरद यादव ने याद दिलाया पीएम का बयान

चीन के 2 किमी पीछे जाने की खबर पर शरद यादव ने याद दिलाया पीएम का बयान

नई दिल्ली। आज दिन भर मीडिया में लद्दाख में भारत की सीमा से चीन के सैनिको के दो किलोमीटर पीछे जाने वाली खबर को लेकर वरिष्ठ नेता शरद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान को याद दिलाया है जो उन्होंने सर्वदलीय बैठक में दिया था।

शारद यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी ने बयान दिया था कि ना ही चीन भारतीय सीमा में घुसा हुआ है ना घुसा है और ना ही कोई पोस्ट कब्जे में है मगर अब खबर आ रही है कि चीन 2 km पीछे चला गया है। खबर ठीक पहले थी कि अब है सच्चाई देश के सामने रखनी चाहिए। ऐसे गंभीर मामलों में सरकार द्वारा गंभीर ही बयान आने चाहिए।’

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ हिंसक झड़पों में 15 और 16 जून को 20 भारतीय सैनिको के शहीद होने के बाद विपक्ष की घेरबंदी के बीच आयोजित सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी सैनिको के भारत की सीमा में घुसने के विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि भारतीय सीमा में चीन नहीं घुसा है और न ही कोई पोस्ट किसी के कब्जे में हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital