शरद पवार 11 को एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन से शुरू करेंगे विपक्षी एकता की मुहिम !
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2024 के आमचुनावों में विपक्षी दलों की एकता के लिए प्रयासों के बीच 11 सितंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस अधिवेशन में खास तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावो में एनसीपी की भूमिका और विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन उस समय हो रहा है जब हाल ही में बिहार और महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी घटनाएं हुई हैं।
सूत्रों ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को अलविदा कहना 2024 के लिए शुभ संकेत हैं वहीँ महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़कर एकनाथ शिंदे द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चिंता का विषय है। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इन दोनों ही राजनीतिक घटनाओं का आंकलन हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि एनसीपी सुप्रीमो 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता के लिए पहले भी बयान देते रहे हैं और संभव है कि राष्ट्रीय अधिवेशन में वे विपक्ष की एकता को लेकर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करें।
सूत्रों ने बताया कि 11 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के अलावा अधिवेशन में चर्चा के लिए एजेंडा पर अंतिम मुहर लगेगी।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकता पर चर्चा की थी। नीतीश कुमार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी भेंट की थी।