सीएए के विरोध में महारैली का नेतृत्व करेंगे शरद पवार, कांग्रेस सहित ये पार्टियां होगी शामिल

सीएए के विरोध में महारैली का नेतृत्व करेंगे शरद पवार, कांग्रेस सहित ये पार्टियां होगी शामिल

मुंबई। नागरिकता कानून के विरोध में 24 जनवरी को मुंबई के कामगार स्टेडियम में महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें रैली में एनसीपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएम, जनतादल सेकुलर के अलावा आरएसडी तथा अन्य सामाजिक संग़ठन भी भाग लेंगे।

इस रैली के आयोजन का निर्णय मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में एनसीपी, कम्युनिस्ट दलों के अलावा कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस रैली का आयोजन “वी द प्यूपिल ऑफ इंडिया” के बैनर तले किया जाएगा। रैली में किसी राजनैतिक दल के झंडे का उपयोग नहीं होगा बल्कि रैली स्थल पर सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज लगाए जायेंगे।

शुक्रवार को हुई महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों की बैठक में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत, समाजवादी पार्टी के मिराज सिद्दीकी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रकाश शेट्टी, राष्ट्रसेवा दल के ट्रस्टी और अंजुमन ए इस्लाम के चेयरमैन ज़हीर क़ाज़ी, बीआरएसपी के सुरेश माने, जनतादल सेकुलर के मालविंदसिंह खुराना आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि 9 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ मुंबई से शुरू की गई गांधी शांति यात्रा का भी एनसीपी- कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दलों ने समर्थन किया था। यात्रा की शुरुआत के अवसर पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital