यूपीए अध्यक्ष पद पर सोनिया की जगह शरद पवार की ताजपोशी की खबर, तारिक अनवर ने किया ख़ारिज
नई दिल्ली। गुरूवार को अचानक सुर्ख़ियों में आई एक खबर में कहा गया कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस (यूपीए) के अध्यक्ष पद से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की ताजपोशी होने जा रही हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर एनसीपी ने इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं की है। जबकि कभी शरद पवार के करीबी रहे कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इस तरह की खबर को सच्चाई से परे बताया है। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में तारिक अनवर ने कहा कि शायद इस खबर की जानकारी शरद पवार जी को भी नहीं होगी, यह एक भ्रामक खबर है।
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से यूपीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहती हैं और वह जल्द ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष और यूपीए अध्यक्ष पद छोड़ देंगी। खबरों में कहा गया कि सोनिया गांधी की जगह यूपीए अध्यक्ष पद पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने और शिवसेना-कांग्रेस को एक मंच पर लाने में शरद पवार की बड़ी भूमिका रही है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद शरद पवार का कद बढ़ा है। इतना ही नहीं शरद पवार पिछले कुछ दिनों से खासे एक्टिव भी हैं।
किसान आंदोलन के मुद्दे पर राष्ट्रपति भवन तक मामला ले जाने में शरद पवार ने बड़ी भूमिका निभाई है। शरद पवार राजनीति के धुरंधर माने जाते हैं। कभी सोनिया गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने से खफा शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बना ली थी।
वहीँ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद यह खबर भी आई कि शरद पवार अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को कांग्रेस में विलय के लिए तैयार हैं बशर्ते कि पार्टी का नेतृत्व उनके हाथो में सौंपा जाए।
अब यूपीए अध्यक्ष पद पर शरद पवार की ताजपोशी की खबर के बाद एक बार फिर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। फिलहाल सभी की नज़रें शरद पवार पर लगी हुई हैं।