महाराष्ट्र में बीजेपी को ठिकाने लगाने में जुटे पवार, कई दिग्गजों की एनसीपी में एंट्री की संभावना

महाराष्ट्र में बीजेपी को ठिकाने लगाने में जुटे पवार, कई दिग्गजों की एनसीपी में एंट्री की संभावना

मुंबई। अपने एक ही दांव से रातोरात महाराष्ट्र में बीजेपी के हाथ से सत्ता की चाबी छीन लेने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार को लेकर महाराष्ट्र में कई तरह की चर्चाएं हैं।

शरद पवार ने महाराष्ट्र में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को उलट दिया हैं। बीजेपी द्वारा महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के विधायकों पर डोरे डालने खबर मिलने के बाद एक्टिव हए शरद पवार अब बीजेपी को ठिकाने लगाने में जुट गए हैं। सूत्रों की माने तो जल्द ही पवार के अभियान का असर दिखाई देगा।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी अपने एक बयान में संकेत दिए हैं कि जल्द बीजेपी के कई नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दिखाई देंगे। शनिवार को अजीत पवार ने कहा है ‘वे नेता जो ये सोचकर भाजपा में शामिल हुए थे कि जब भाजपा सरकार में आएगी तो उनकी सुनी जाएगी, वे अब परेशान होकर भाजपा छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि जिस काम के लिए वे भाजपा में गए थे, वो हुआ ही नहीं. भाजपा द्वारा उनके क्षेत्रों में कोई काम ही नहीं किया गया, जिस कारण वे भाजपा छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।’

पवार ने कहा कि वे अभी भाजपा से आने वाले नेताओं के नाम इसलिए नहीं बता रहे क्योंकि राज्य में चल रहे ग्राम पंचायत चुनावों के कारण आचार संहिता लगी हुई है लेकिन जैसे ही आचार संहिता खत्म हो जाएगी, वे उन लोगों को अपनी पार्टी में दोबारा से शामिल कर लेंगे।

अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एकनाथ खड़से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। वहीँ सूत्रों का कहना है कि अभी कई अन्य बीजेपी नेता भी पवार के संपर्क में हैं और वे किसी भी समय एनसीपी में शामिल हो सकते हैं।

माना जा रहा है कि बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को निष्क्रिय करने के बाद अब शरद पवार की नज़र बीजेपी के कुछ उन चुनिन्दा नेताओं पर है, जो बीजेपी में तो हैं लेकिन उनका आरएसएस से कोई रिश्ता नहीं है। सूत्रों ने कहा कि जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देने लगेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital