चुनाव के दिन नहीं हटाए जाएंगे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

चुनाव के दिन नहीं हटाए जाएंगे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को होने का रहे विधानसभा चुनाव के दिन भी शाहीन बाग़ प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि चुनाव आयोग ने ओखला विधानसभा को संवेदनशील इलाको में रखा है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर शाहीन बाग़ प्रदर्शन पर संकट के आसार नज़र आ रहे थे लेकिन दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दावा किया है कि ओखला विधानसभा में भी बाकी विधानसभाओं की तरह शांतिपूर्वक मतदान होगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक जहां लोग धरने पर बैठे हैं वो सड़क के ऊपर है और मेन रोड पर नहीं। ऐसे में जो पोलिंग पार्टीज होती हैं उन्हें जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। वहीं मतदान से जुड़ा मटेरियल भी बड़ी आसानी से पोलिंग बूथ तक पहुंच जाएगा।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि ओखला विधानसभा इलाके में समान्य तरीके से ही मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस और बाकी अधिकारियों के साथ खुद ओखला विधानसभा का दौरा किया है।

डॉ रणबीर सिंह के मुताबिक “शाहीन बाग में पांच लोकेशंस पर यह पोलिंग स्टेशंस होंगे। मैं खुद वहां जाकर मुआयना करके आया हूं। हमारी पोलिंग पार्टी को पहुंचने में या चुनाव की सामग्री को पहुंचाने में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। मतदान से एक दिन पहले सब कुछ वहां पहुंच जाएगा और आठ तारीख को जैसे बाकी विधानसभा में मतदान होता है वैसे वहां भी होगा।”

वहीँ शाहीन बाग़ में सुरक्षा के मद्देनज़र रेपिड एक्शन फ़ोर्स तैनात की गई है। शाहीन बाग़ इलाके में हुई फायरिंग के बाद शाहीन बाग़ प्रदर्शन से जुड़े लोगों को सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी थी। यही कारण था कि शाहीन बाग़ की तरफ से एक पोस्टर जारी कर 04 फरवरी से 07 फरवरी तक लोगों से प्रतिदिन अधिक संख्या मे मौजूद रहने की अपील की गई थी।

बुधवार और गुरूवार को पंजाब से सैकड़ो की तादाद में किसान यूनियन से जुड़े सिख महिला, पुरुष शाहीन बाग़ पहुंचे। इतना ही नहीं आज गुरूवार को दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों से भी प्रदर्शनकारी शाहीन बाग़ पहुँच गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital