बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाही, 7 एफआईआर दर्ज
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये एफआईआर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोविड नियमो के उल्लंघन को लेकर विले पार्ले, खेरवाड़ी, माहिम, शिवाजी पार्क, दादर, चेंबूर, गोवंडी पुलिस थानों में 7 अलग-अलग एफआईआर दर्ज़ की गईं हैं।
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री असलम शेख ने कोरोना महामारी के बीच बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा निकाले जाने को लेकर सवाल खड़े किये थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा से कोरोना मामलो में बढ़ोत्तरी हो सकती है। स्वस्थ्य मंत्री असलम शेख ने कहा कि भाजपा को समझना होगा कि राज्य में कोविड के मामले कम करने हैं। कोविड से बहुत सारे लोग परेशान है।
स्वास्थ्य मंत्री असलम शेख ने कहा कि भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, इससे मामले बढेंगे। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे आंदोलन ऐसे करे कि आंदोलन भी हो जाए और मामले भी ना बढ़े।
वहीँ बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शिव सेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद में यात्रा में बिना मास्क के लोगों की भीड़ जुटना और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करना, कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण देने जैसा है। इसलिए पुलिस कार्रवाई जायज है। राउत ने कहा कि कई लोग आशंका प्रकट कर रहे हैं कि इन यात्राओं से कोरोना नहीं फैलेगा?
बता दें कि केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल के समर्थन में मुंबई में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया था। 16 अगस्त को निकाली गई यात्रा के दौरान कई सौ बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। जिन्होंने केंद्रीय मंत्री का शहर के विभिन्न इलाकों में स्वागत किया था।