अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हमला, कांग्रेस विधायक के बेटे पर आरोप
नई दिल्ली। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की खबर है। जलालाबाद में हुए इस हमले में बादल की गाडी के क्षति ग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है।
जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हुए हमले पर फाजिल्का के SSP हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर घटना में जो भी लोग शामिल है उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
शिरोमणि अकाली दल नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में जिस तरह का गुंडाराज है, मेरा ख्याल है अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है। पंजाब को आज गैंगस्टर चला रहे हैं। जिन लोगों को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है उनका ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा? आप समझ सकते हैं।
जलालाबाद में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर हमले पर शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक के बेटे द्वारा गुंडों के साथ सुखबीर सिंह बादल जी पर जानलेवा हमला कर पत्थरों से उनकी गाड़ी तोड़ी गई। यह लोकतंत्र को शर्मशार करने वाला है। कांग्रेस विधायक और उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज़ करके जेल भेजा जाए।