राहुल बोले ‘सिंधिया को बीजेपी में न सम्मान मिलेगा, न सतुष्टि’

राहुल बोले ‘सिंधिया को बीजेपी में न सम्मान मिलेगा, न सतुष्टि’

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया को बीजेपी में न सम्मान मिलेगा और न ही संतुष्टि।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘ये विचारधारा की लड़ाई है,एक तरफ कांग्रेस की विचारधारा है,दूसरी तरफ RSS-BJP की विचारधारा है, सिंधिया जी की विचारधारा का मुझे पता है, उनको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है,उन्होंने अपनी विचारधारा को जेब में रख दिया और RSS के साथ चले गए।’

उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि वहां पर न उनको (सिंधिया) सम्मान मिलेगा, न उनके मन में जो भावनाएं हैं उनको संतुष्टि मिलेगी। वो समझ जाएंगे। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था और वे बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे।

वहीँ देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘मैं विपक्ष का नेता हूं, मैं भारत के लोगों का ध्यान एक बहुत गंभीर समस्या की तरफ दिला रहा हूं, मुख्य समस्या यह है कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी अर्थव्यवस्था अब बहुत कमजोरी हो गई है।’

उन्होंने शेयर मार्केट में भारी गिरावट को लेकर कहा कि ‘स्टाक मार्केट में जो आज हुआ, जो कल हुआ लाखों लोगों का नुकसान हुआ, अर्थव्यवस्था की जो हालत है वो सबको दिख रही है। मैं कई दिनों कह रहा हूं कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या है। सरकार ने इसपर भी जिस प्रकार से एक्शन लेना था वो नहीं लिया।’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है और उनके मुंह से इसके बारे में एक शब्द भी नहीं निकलता। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वो देश की अर्थव्यवस्था के लिए क्या कर रहे हैं और इस हालत का कारण क्या है।’

गौरतलब है कि गुरुवार को शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2,919.26 अंक यानी 8.18 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के बाद 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 825.30 अंक यानी 7.89 फीसदी की गिरावट के बाद 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिखी।

शेयर बाजार के पतन के चलते निवेशकों के 11.42 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को कारोबार खत्म होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को घटकर 126 लाख करोड़ रुपये रह गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital