सिंधिया समर्थक 12 विधायक बीजेपी से हाथ मिलाने के खिलाफ

सिंधिया समर्थक 12 विधायक बीजेपी से हाथ मिलाने के खिलाफ

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बीजेपी में जाने की राह आसान नहीं दिख रही है। कल कांग्रेस से इस्तीफे से पहले सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ।

वहीँ अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बेंगलुरु में रुके 20 विधायकों में से 12 विधायकों ने सिंधिया को भेजे अपने संदेश में अपील की है कि वे भारतीय जनता पार्टी से हाथ न मिलाएं।

सूत्रों के मुताबिक विधायकों ने कहा कि हम महाराज के साथ हैं लेकिन हम बीजेपी में जाने के पक्षधर नहीं हैं। सूत्रों ने कहा कि सिंधिया समर्थक विधायकों में कल बीजेपी को लेकर एकराय नहीं बनी। सम्भवतः यही कारण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने के अपने कार्यक्रम को कल स्थगित कर दिया था।

वहीँ दूसरी तरफ आज बेंगलुरु में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उस रिसोर्ट के समक्ष प्रदर्शन किया है जहाँ कि कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है। इससे पहले कल कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार ने बेंगलुरु में रुके कांग्रेस विधायकों के सम्पर्क में होने की बात कही थी। शिवकुमार ने यह भी दावा किया था कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है और सभी विधायक जल्द वापस लौट जायेंगे।

वहीँ कांग्रेस छोड़ चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर आज भी सस्पेंस बरकरार है। सिंधिया ने कल भले ही गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी लेकिन औपचारिक तौर पर अभी वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बागी विधायकों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और 4 निर्दलीय विधायकों सहित कुल 94 विधायकों के जयपुर में रहने का इंतजाम किया गया है।

कमलनाथ ने कल अपनी केबिनेट से 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल लालजी टंडन को भी पत्र लिखा था। माना जा रहा है कि कमलनाथ की इस कार्रवाही के विधायकों के तेवर नरम पड़े हैं और बागी विधायकों को भी जयपुर लाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital