मध्य प्रदेश: बीजेपी में बढ़ सकता है सिंधिया विरोध, जयभान सिंह पवैया ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश: बीजेपी में बढ़ सकता है सिंधिया विरोध, जयभान सिंह पवैया ने साधा निशाना

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी के अंदर पैदा हुआ असंतोष अब बाहर आने लगा है। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक विभागों का बंटवारा न हो पाने के बाद अब मतभेदों से परतें उतरने लगी हैं।

इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता जयभान सिंह पवैया ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘मध्य प्रदेश के नए मंत्री गण जब ग्वालियर आए तो वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधी पर दो फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए? याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे है इतना तो बनता है।’

पवैया का यह ट्वीट ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों द्वारा ग्वालियर में सिंधिया की छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित किये जाने के बाद आया है। माना जा रहा है कि जयभान सिंह पवैया शिवराज मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थको को जगह दिए जाने से नाराज़ हैं।

कभी सिंधिया के घोर विरोधी रहे जयभान सिंह पवैया ग्वालियर से सांसद भी रह चुके हैं। वे शिवराज सरकार में पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री के अलावा बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और इस समय भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

सूत्रों की माने तो ग्वालियर चंबल इलाके से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बीजेपी में एंट्री रास नहीं आ रही। इसलिए आने वाले समय नेताओं का सिंधिया विरोध खुलकर सामने आ सकता है। जिसका सीधा असर ग्वालियर चंबल इलाके की उन 16 सीटों पर भी देखने को मिल सकता हैं जहाँ जल्द ही उपचुनाव होने हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital