बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य, पीएम मोदी, शाह का किया धन्यवाद

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आज विधिवत बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सिंधिया को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई।
बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘ मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहूंगा नड्डा साहब को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी को कि उन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया, एक स्थान दिया।’
उन्होंने कहा कि ‘मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं, एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया। दूसरा दिन 10 मार्च, 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी जहां जीवन में एक नई परिकल्पना, एक नए मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया।’
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि ‘मैं इनको(ज्योतिरादित्य सिंधिया) ये विश्वास दिलाता हूं कि इनको भाजपा में मुख्यधारा में काम करने का पूरा मौका मिलेगा।’
सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘वो(ज्योतिरादित्य सिंधिया) ऐसी परंपरा से आते हैं जिसने राजनीति को जनता को सेवा का माध्यम माना है। 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था,लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया।’
वहीँ ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा सिंधिया ने कहा कि ‘जो माधवराव सिंधिया के लोग थे वो सांस्कृतिक निष्ठा है राजनीतिक निष्ठा नहीं, वो टूटेगी नहीं। हम सब लोग साथ हैं। मैं आज बहुत खुश हूं।’
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘ये अवसरवादी लोग हैं पहले चले जाते तो ठीक रहता। इनको कांग्रेस ने काफी कुछ दिया है 18 साल में 17 साल तक इनको पदों पर रखा। मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई है, इनको जनता माफ नहीं करेगी।’
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि सिंधिया जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।