बीजेपी में सिंधिया खेमा हो रहा व्याकुल, करीबी नेता ने कही ये बात

बीजेपी में सिंधिया खेमा हो रहा व्याकुल, करीबी नेता ने कही ये बात

भोपाल ब्यूरो। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले और कमलनाथ सरकार को अपदस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक भी आकांक्षा अभी तक पूरी नहीं हुई है। वे जिस मकसद से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए थे वह अभी भी अधर में हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए राज्यसभा पहुंचना और केंद्र में मंत्री पद मिलना अभी भी एक दिव्य स्वप्न जैसा ही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी समझे जाने वाली और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी के बुधवार को आये बयान से साफ़ है कि सिंधिया खेमे में अब व्याकुलता का दौर शुरू हो चूका है।

बुधवार को पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सिंधिया के सभी समर्थक मंत्री बनेंगें। उन्होंने यह भी कहा कि ‘अगर कोरोना महामारी का फेर नहीं होता तो सिंधिया जी अब तक केंद्र में मंत्री बन गए होते। इमरती देवी ने अपने दावे को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस का नाम लेते लेते हुए कहा कि उनके और सिंधिया जी के मंत्री बनने की चिन्ता बीजेपी से ज्यादा कांग्रेसियों को है।

इमरती देवी ने कहा कि अब तक तो ज्योतिरादित्य सिंधिया भी केंद्र में मंत्री बन चुके होते बल्कि राज्यसभा के चुनावी प्रक्रिया के दस दिन बाद ही मंत्री बन जाते लेकिन कोराना महामारी के चलते मुमकिन नहीं हो पाया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल लालजी टंडन की मुलाकात के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि ‘शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमण्डल का विस्तार तय है लेकिन चूंकि देश में इस समय कोरोना महामारी फैली है और जान है तो जहान है इसलिए पहले इससे निपटने की तैयारियां जरूरी हैं।

हालाँकि अपने बयान की अंतिम लाइन में इमरती देवी निराश दिखीं और उन्होंने कहा कि ‘वैसे अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं तो मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital