सऊदी अरब: कोड़े मारने की सजा के बाद अब ये सजा भी हुई बंद

सऊदी अरब: कोड़े मारने की सजा के बाद अब ये सजा भी हुई बंद

नई दिल्ली। सऊदी अरब में कोड़े मारने की सजा बंद होने के बाद अब नाबालिंग अपराधियों को मौत की सजा देने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। सऊदी अरब के किंग सलमान ने नाबालिगों के लिए मौत की सजा का प्रावधान खत्म करने का आदेश दिया है।

किंग सलमान के इस आदेश से अल्पसंख्यक शिया समुदाय के कम से कम छह अपराधियों की मौत की सजा माफ हो सकती है, जिन्होंने कथित रूप से 18 साल से कम उम्र में अपराध किया था. इनमें सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वाला अली अल निम्र नामक व्यक्ति भी शामिल है।

इस फैसले से पहले एक अन्य फैसले में कोड़े लगाने की सजा देने का चलन खत्म कर इसकी जगह कैद की सजा, जुर्माने या सामुदायिक सेवा का प्रावधान करने का आदेश भी दिया गया। इसी के साथ देश की सबसे विवादित सजा को खत्म कर दिया गया है।

किंग सलमान के बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पहल पर सऊदी अरब के कई प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। देश को इस्लामिक रूढ़िवादियों से दूर रखा जा रहा है। हालांकि अब भी देश में कई लोग इस्लामी कानून को ही मानते हैं।

गौरतलब है कि प्रिंस सलमान की पहल पर ही सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति जारी की गई थी। इतना ही नहीं सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर पुराने कई कानूनों में भी बदलाव कर महिलाओं के प्रति लचीला रुख दिखाया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital