संजय राउत के ट्वीट “हमे नए रास्तो की तलाश” को लेकर सियासी अटकलें शुरू

संजय राउत के ट्वीट “हमे नए रास्तो की तलाश” को लेकर सियासी अटकलें शुरू

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह के पत्र से राज्य की सियासत में आये भूचाल के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के एक ट्वीट ने सियासी अटकलों को हवा दे दी है। संजय राउत ने अपने ट्वीट में जावेद अख्तर के एक शेर को शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘हमको तो बस तलाश नए रास्‍तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं।’

पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बीच आये संजय राउत के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी के बीच दरार पैदा हो गई है और शिवसेना बिहार में नीतीश कुमार की तर्ज पर महाराष्ट्र में बीजेपी से समर्थन ले सकती है।

हालांकि ऐसी संभावनाएं फिलहाल बनती नहीं दिख रहीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शरद पवार की कोशिशों के बाद ही पहली बार शिवसेना को राज्य में मुख्यमंत्री पद मिलने का रास्ता बना है।

वहीँ दूसरी तरफ अब यह तय माना जा रहा है कि आज देर शाम तक गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफा देने को कहा जा सकता है और इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।

दिल्ली में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में एनसीपी सुप्रीमो पार्टी नेताओं से पूरे मामले को लेकर बात करेंगे और इस मामले में पार्टी का रुख तय करेंगे। गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ही विधायक हैं।

पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह के पत्र में हुए खुलासे के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वहीं अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सामने डैमेज कंट्रोल करने की बड़ी चुनौती है।

वहीँ पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह के पत्र को दूसरे एंगिल से भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि टीआरपी घोटाले में जांच कर रही मुंबई पुलिस को दबाव में लाने के लिए परमबीर सिंह पर राजनीति खेली गई है और उन्हें मोहरा बनाकर पेश किया गया है।

फिलहाल देखना है कि इस प्रकरण में आगे एनसीपी और शिवसेना का रुख किस तरह का रहता है। गृहमंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच गहरे रिश्ते हैं। लेकिन पुलिस अधिकारी के पत्र में अनिल देशमुख पर लगाये गए आरोपों से फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी अवश्य हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital