संजय राउत ने वापस लिया करीम लाला और इंदिरा वाला बयान

संजय राउत ने वापस लिया करीम लाला और इंदिरा वाला बयान

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने उस बयान को वापस ले लिया है जिसमे उन्होंने करीम लाला से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मिलने की बात कही थी। राउत ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है।

गौरतलब है कि एक मराठी चैनल से बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि वे एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मिले थे और उसे फटकार लगाई थी।

इसी क्रम में संजय राउत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी माफिया करीम लाला से मिलने जाती थीं। संजय राउत के इस बयान से शिवसेना के लिए मुश्किल खड़ी हो गई। संजय राउत द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की।

इतना ही नहीं संजय राउत अपने बयान के समर्थन में कोई साक्ष्य भी नहीं दे सके। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की बढ़ती नाराज़गी को देखते हुए अपने बयान को वापस ले लिया।

शिवसेना नेता संजय राउत ने इंदिरा गांधी और करीम लाला के कनेक्शन वाले बयान को वापस ले लिया है. उनके इस बयान पर काफी विवाद हो गया है। राउत ने कहा कि अगर उनके बयान से कांग्रेस के किसी भी नेता को या फिर गांधी परिवार को दुख पहुंचा है तो वे अपना बयान वापस लेते हैं।

उन्होंन कहा, ‘हमारे कांग्रेस के मित्रों को आहत होने की जरूरत नहीं है, अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छवि को धक्का पहुंचा है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital