संजय राउत बोले ‘अगले कुछ दिनों में बीजेपी के 3 बड़े नेता जायेंगे जेल’

संजय राउत बोले ‘अगले कुछ दिनों में बीजेपी के 3 बड़े नेता जायेंगे जेल’

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत के एक बयान से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। संजय राउत ने दावा किया कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी के तीन बड़े नेता जेल में होंगे, हमने बहुत बर्दाश्त किया। इतना ही नहीं शिवसेना सांसद संजय राउत मंगलवार को 4 बजे शिवसेना भवन में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

संजय राउत ने कहा, “अगले कुछ दिनों में बीजेपी के तीन बड़े नेता और कुछ छोटे नेता जेल में होंगे। उन्होंने कहा कि हमने बहुत बर्दाश्त कर लिया है, अब हम बर्बाद करेंगे।” इतना ही नहीं संजय राउत ने कहा, ”हमाम में सब नंगे होते हैं, नींद उड गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लिजिए, मैं डरनेवाला नहीं हूं।”

गौरतलब है कि अभी हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर ईडी द्वारा शिवसेना नेताओं को परेशान किये जाने की शिकायत की थी।

हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस पर संजय राउत ने कहा कि यदि कोई भी एजेंसी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करेगी तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

संजय राउत ने कहा, ”उन्हें (ED) रेड्स मारने दीजिए। मैं उनका स्वागत करता हूं। बस झूठ मत बोलिए। यदि कोई एजेंसी राजनीतिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए झूठ बोलती है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। अफसर से लेकर मंत्री तक सभी जेल जा चुके हैं।’

फिलहाल सभी की नज़रें शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा मंगलवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता पर लगी हैं। देखना हैं कि अपनी प्रेस वार्ता में संजय राउत क्या नया खुलासा करते हैं और आज जिन तीन बड़े बीजेपी नेताओं का ज़िक्र उन्होंने किया उसके बारे में वे क्या स्पष्टीकरण देते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital