संजय राउत की बीजेपी को चेतावनी: मैं तुम्हारे सूरमाओं के घर पहुंचा तो उन्हें विदेश भागना पड़ेगा

संजय राउत की बीजेपी को चेतावनी: मैं तुम्हारे सूरमाओं के घर पहुंचा तो उन्हें विदेश भागना पड़ेगा

मुंबई ब्यूरो। अपनी पत्नी को ईडी द्वारा समन भेजे जाने को लेकर आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए बीजेपी के खिलाफ बड़ा हमला बोला।

संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं, मैं बालासाहब का शिव सैनिक हूं।” राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी में इतने बड़े बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा।’

संजय राउत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूरी पलटन नीरव मोदी और बीजेपी माल्या के साथ खड़ी हो जाएगी लंदन और ब्रिटेन में।

अपनी पत्नी वर्षा राउत को ईडी द्वारा भेजे गए समन को लेकर संजय राउत ने कहा, “ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है?”

उन्होंने कहा, “मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।”

क्या है मामला:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया है। यह पूछताछ पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में होनी है।

ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए यह तीसरा समन भेजा है। पीएमसी बैंक घोटाले मामले में पूछताछ के लिए राउत की पत्नी को ईडी पहले दो समन और भेज चुका है लेकिन स्वास्थ्य कारणों से राउत की पत्नी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था। वर्षा राउत को उसी लेन-देन के संबंध में बुलाया गया है। हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital