आज़म खान के समर्थन में 12 मार्च से सपा शुरू करेगी साईकिल यात्रा, अखिलेश भी होंगे शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के समर्थन में समाजवादी पार्टी 12 मार्च से साईकिल यात्रा शुरू करेगी। यात्रा के पहले फेज में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।
साईकिल यात्रा के पहले चरण में 12 मार्च को 11 किलोमीटर की साईकिल यात्रा निकाली जायेगी। इतना ही नहीं 12 मार्च को ही साईकिल यात्रा से पहले अखिलेश यादव रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 मार्च को मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग शिविर की शुरुआत करेंगे। उसके बाद वे रामपुर पहुंचकर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। यहां जौहर यूनिवर्सिटी में अखिलेश एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे उसके बाद साइकिल यात्रा निकालेंगे।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान पिछले एक अरसे से जेल में बंद हैं। पिछले दिनों अखिलेश यादव ने जेल में आज़म खान से मुलाकात की थी।
वहीँ अखिलेश यादव के अलावा एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी तथा कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी आज़म खान से जेल में मुलाकात कर चुके हैं। आज़म खान पर भूमि कब्ज़ा करने जैसे कई मामलो में संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। आज़म खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म भी जेल में हैं जबकि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ज़मानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ चुकी हैं।
आज़म खान की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा कोई बड़ा एक्शन न लिए जाने के बाद पार्टी को आलोचना का शिकार होना पड़ा था। दबी ज़ुबान में समाजवादी पार्टी के ही कई मुस्लिम नेताओं ने आज़म खान की रिहाई के लिए मुहिम शुरू किये जाने की मांग उठाई थी।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सांसद आज़म खान पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीनो पर जबरन कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए 27 जिसने ने मामला दर्ज कराया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया था। वहीँ यतीमखाना प्रकरण में भी आज़म खान के खिलाफ लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हुए।
वहीँ आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला खान के दो जन्म प्रमाणपत्रो को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अब्दुल्ला आज़म खान का निर्वाचन भी रद्द कर दिया गया था। इस मामले में आज़म खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह भी सीतापुर जेल में बंद हैं। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।