अखिलेश के इस एलान के बाद शिवपाल के लिए खुलीं सपा में वापसी की राहें

अखिलेश के इस एलान के बाद शिवपाल के लिए खुलीं सपा में वापसी की राहें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच पिछले काफी दिनों से चल रहीं दूरियां समाप्त होने के संकेत मिले हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एलान किया कि छोटे दलों से गठबंधन की कवायद के तहत चाचा शिवपाल की प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी को भी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लाये जाने के प्रयास किये जाएंगे।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सभी समाजवादी कार्यकर्त्ता चाचा को पूरा सम्मान देंगे। वहीँ शिवपाल के पार्टी विलय करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा की भी एक पार्टी है, उसे हम गठबंधन में लाने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि प्रोग्रेसिव समाज पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में कहा था कि वे 2022 का चुनाव में समाजवादी के साथ गठबंधन चाहते हैं लेकिन भतीजे अखिलेश की तरफ से उन्हें सकारात्मक जबाव नहीं मिल रहा है।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही चाचा-भतीजे के बीच सियासी खाई पैदा हो गई थी और धीमे धीमे यह खाई इतनी गहरी होती चली गई कि शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी से अलग अपनी नई पार्टी प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी बनानी पड़ी।

विलय होगा या सीटों का बंटवारा:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शिवपाल यादव की प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के एलान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि शिवपाल सपनी पार्टी का सपा में विलय करेंगे या उनकी पार्टी को गठबंधन के तहत कुछ चुनिंदा सीटें दी जाएँगी।

वहीँ आगामी 22 नवंबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन है। माना जा रहा है कि इस अवसर पर मुलायम परिवार एक साथ दिखाई देगा। ऐसे में संभावना है कि मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन के बहाने शिवपाल सिंह यादव अपनी पार्टी के विलय का एलान कर सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital