सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज अपने 159 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में करहल से समाजवादी पार्टी के अध्य्क्ष अखिलेश यादव, रामपुर सीट से आज़म खान और जसवंत नगर सीट से शिवपाल सिंह यादव के नाम शामिल हैं।

159 उम्मीदवारों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने 30 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। साथ ही 12 यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। सपा ने 9 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।

सपा की नई लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं। वहीँ कैराना से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को स्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है। मांट से संजय लाठर और बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, जसवंत नगर से शिवपाल यादव को टिकट दिया गया है. इसके अलावा घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को टिकिट दिया गया है।

वहीँ गाज़ियाबाद से विशाल वर्मा, साहिबाबाद से अमरपाल, नोएडा से सुनील चौधरी, दादरी से राजकुमार, सिकंदराबाद से राहुल यादव, डिबाई से हरीश कुमार, खुर्जा(सु) से बंशी सिंह, हाथरस(सु) ब्रजमोहन और आगरा दक्षिण से विनय अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरण में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी दूसरे चरण में 55 सीटों पर14 फरवरी को , तीसरे चरण में 59 सीटों पर 20 फरवरी को, चौथे चरण में 60 सीटों पर 23 फरवरी को, पांचवें चरण में 60 सीटों पर 27 फरवरी को, छठे चरण में 57 सीटों पर तीन मार्च को और सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च हो की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital