ट्विटर पर अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, सपा नेताओं ने की एसएसपी से शिकायत

ट्विटर पर अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, सपा नेताओं ने की एसएसपी से शिकायत

बदायूं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीटर हैडंल एकाउण्ट पर अक्षय कुमार सिंह पुत्र यशपाल सिंह ने द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा रुख दिखाया है। बदायूं में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से आरोपी की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

आपको बता दें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्विटर अकाउंट पर सक्रिय रहते हैं और ट्विटर के माध्यम से सरकार को घेरने का काम करते हैं। इसी के चलते अखिलेश यादव ने विकास दुबे एनकाउन्टर की जांच की बात कर ट्विटर के माध्यम से कहा था कि विकास दुबे की सीडीआर सार्वजनिक की जाये।

इसी ट्वीट पर जिले के ग्राम सीकरी थाना फैजगंज बेहटा के रहने वाले अक्षय कुमार सिंह ने अपमान जनक और अमार्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दे कमेट् किये। इसी से नाराज होकर पार्टी के नेताओं ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

इस मौके पर पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव ने बताया कि ग्राम सीकरी थाना फैजगंज बेहटा का रहने वाला अक्षय कुमार सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्ति जनक टिप्पणी की है, जिससे आमजनता तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाये आहत हुई है तथा उनमें भारी रोष व्याप्त है। उन्होने आगे कहा कि सपा कार्यकर्ता अपने किसी भी नेता कि खिलाफ इस तरह का बर्ताव तथा भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगें।

इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, सुरेशपाल सिंह चैहान फखरे अहमद शोबी, महेन्द्र प्रताप, अवधेश यादव बलवीर सिंह यादव निहाल मौर्य, प्रभात अग्रवाल अनिल आनन्द सहित कई लोग उपस्थित रहें

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital