ममता पर हमला: अखिलेश ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया, कहा, ‘हर हाल में जीतेंगी दीदी’

ममता पर हमला: अखिलेश ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया, कहा, ‘हर हाल में जीतेंगी दीदी’

लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है।

नंदीग्राम की घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि बंगाल की जनता एक बार फिर ममता बनर्जी को चुनकर भेजेंगी। भाजपा कितनी भी साजिश कर ले लेकिन बंगाल की जनता जानती है कि देश की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अगर कोई है तो वह ममता बनर्जी हैं। ममता बनर्जी पर हुए हमले की जांच होनी चाहिए।”

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कल नंदीग्राम में हुई घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उस पर कड़ी कार्रवाही की जानी चाहिए।

वहीँ अखिलेश यादव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी नंदीग्राम की घटना के लिए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। TMC ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है। भाजपा और RSS इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

कल 3 बजे से 5 बजे तक प्रदर्शन करेगी टीएमसी:

नंदीग्राम की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कई जगह विरोध प्रदर्शन किये, साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ जगह जगह प्रार्थनाओं का दौर भी चला।

इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने एलान किया है कि कल दोपहर 3 से 5 बजे तक नंदीग्राम में हुई घटना पर हम काले झंडे उठाएंगे और काले कपड़े से अपने मुंह को ढकर मौन विरोध करेंगे। इस तरह हम नंदीग्राम में हुई घटना की निंदा करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital