समाजवादी पार्टी ने जारी किया व्हिप
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा में कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में फ्लोर टेस्ट के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने विधायक राजेश शुक्ला उर्फ़ बब्बू शुक्ला को निर्देश दिया है कि वे विश्वास मत के दौरान कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट करें।
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किये गए व्हिप में पार्टी विधायक को निर्देश दिया गया है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान नियमित रूप से विधानसभा में मौजूद रहें।
वहीँ फ्लोर टेस्ट की तैयारी में लगी कांग्रेस ने आज अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर इस समय कांग्रेस विधायक दल कोई बैठक हो रही है।
16 विधायकों ने की इस्तीफे स्वीकार करने की मांग:
दूसरी तरफ बेंगलुरु में रुके कांग्रेस के 16 बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि जिस तरह उन्होंने 06 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किये उसी तरह उनके इस्तीफे भी स्वीकार कर लिए जाएँ। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा देने वाले 22 बागी विधायकों में से 06 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।
जिन 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से अपने इस्तीफे स्वीकार करने की मांग की है उनमे जजपाल सिंह जज्जी,बृजेंद्र सिंह यादव,रणबीर सिंह जाटव, कमलेश जाटव,गिर्राज दण्डोतिया,मनोज चौधरी,ओ.पी.एस. भदौरिया,रक्षा संतराम सरौनिया,सुरेश धाकड़,राज्यवर्धन सिंह प्रेमसिंह,बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग,जसमंत सिंह जाटव, मुन्नालाल गोयल, रघुराज सिंह कंषाना और ऐदल सिंह कंषाना शामिल हैं।
वहीँ बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘आज तीसरा दिन है, मैने नोटिस दिए गए विधायकों का इंतजार किया। मैं उन 9 विधायकों का इंतजार कर रहा था जिन्होंने किसी माध्यम से मुझे इस्तीफे पहुंचाए थे। लेकिन सीधे संपर्क किसी ने नहीं किया।’
फ्लोर टेस्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार:
भोपाल विधानसभा का कल से बजट सत्र शुरू होना है। बजट सत्र को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना के प्रभाव को ध्यान में रखकर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद यह सत्र समाप्त हो जाएगा।
वहीँ भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कोरोना के कारण संसद या किसी राज्य की विधानसभा स्थगित नहीं की गई है ऐसे में यदि मध्य प्रदेश में बजट सत्र की तारीख आगे बढ़ाई जाती है तो साफ़ है कि फ्लोर टेस्ट से बचने के लिए सरकार कोरोना की आड़ ले रही है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि ‘मैं पूछना चाहता हूं क्या संसद या किसी विधानसभा की कार्रवाई कोरोना या किसी चीज़ के कारण रोकी है?ये सिर्फ अल्पमत सरकार को कुछ समय के लिए बचाने की कोशिश है। परन्तु अब इस सरकार को कोई नहीं बचा सकता क्योंकि वोटों में बहुत लंबा अंतर है।’
इससे पहले आज जयपुर में रुके कांग्रेस विधायको को भोपाल लाया गया। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भोपाल पहुँचने के बाद सभी कांग्रेस विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
हर तरह के शक्ति परीक्षण के लिए तैयार: कमलनाथ
इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और वे हर तरह के शक्ति परीक्षण के लिए तैयार हैं। बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कमलनाथ ने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने कांग्रेस के विधायकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को डर है कि उसके पिछले 15 वर्ष के शासनकाल के घोटाले जनता के सामने आ जायेंगे। कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने माफियाओं और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। जिससे बीजेपी बौखला गई है।