मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मप्र. कनिष्ठ संविदा विक्रेता चयनित अभ्यर्थी संघ ने सौंपा ज्ञापन
पांढुर्ना( गुडडू कावले)। सहकारी समितियों जूनियर सेल्समैन संघ के पदाधिकारियों ने भोपाल पहुचकर मुख्यमंत्री शिवराज ,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नवागत सहकारिता मंत्री डॉ० अरविंद सिंह भदौरिया को आज ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बताया सहकारिता विभाग ने वर्ष 2018 में सहकारी समितियों के लिए जूनियर सेल्समैन की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें कुल 3629 पदों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। प्रति आवेदक 200 रुपए फीस की वसूली की थी, जिसमें 2 लाख से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया था। तीन महीने पहले ही 20 मार्च 2020 को मेरिट लिस्ट जारी की गई, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा 4 मई से दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरु कराने के निर्देेेश दिए गए। परंतु लॉकडाउन के कारण 2 मई को भोपाल से जारी आदेश क्रमांक /साख/सी.बी 2/2020/1599 द्वारा सत्यापन प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में सब कुछ समान्य होने के बाद भी अभी तक जूनियर सैल्समैन भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ नहीं किया गया। चयनित अभ्यार्थियों द्वारा प्रक्रिया पुनः शुरू कराने की मांग की है।
चयनित अभ्यर्थियों में धीरू सिंह,शुभम दुबे, सुनील पटेल, सचिन भार्गव, ओमप्रकाश रजक, जितेंद्र बघेल,प्रमोद,योगेन्द्र राजपूत, बलराम विश्वकर्मा और म.प्र. कनिष्ठ संविदा विक्रेता चयनित अभ्यर्थी संघ के आदि सदस्य उपस्थित थे।