सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस को राहत

सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस को राहत

नई दिल्ली। राजस्थान में गहलोत सरकार और राज्यपाल के बीच विधानसभा का सत्र बुलाये जाने को लेकर छिड़ा विवाद अब ठंडा होने के करीब है। वहीँ दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के फेसबुक पोस्ट कांग्रेस के लिए राहत के संकेत देने वाले हैं।

सोमवार को एक तरफ राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्रा ने राजस्थान सरकार को ज़रूरी निर्देशों के साथ विधानसभा का सत्र बुलाये जाने की अनुमति दे दी है, वहीँ पार्टी से बागी होकर अपने समर्थक विधायकों के साथ हरियाणा में डेरा डाले सचिन पायलट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे अभी कांग्रेस में ही हैं।

सचिन पायलट ने अपने फेसबुक पेज से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस शुभकामनायें और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर बधाई दिए जाने के पोस्ट किये हैं।

इन पोस्टो में कांग्रेस के लिए राहत देने वाली बात यह है कि इनमें से दो पोस्टो में पायलट ने जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया, सभी पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न यानी ‘हाथ’ के निशान हैं और इन पर राजस्थान कांग्रेस के आधिकारिक INC राजस्थान का नाम लिखा हुआ है।

इन फेसबुक पोस्ट के बाद राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर चर्चाओं और कयासों का दौर शुरू हो गया है। लोगों का अनुमान है कि सचिन पायलट के रुख में परिवर्तन आया है। सम्भवतः उनके रुख में आया यह परिवर्तन ही उनके पार्टी में वापस आने के बड़े संकेत हैं।

हालांकि सचिन पायलट ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी या पार्टी नेतृत्व को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। वहीँ इससे पहले आज कांग्रेस ने दावा किया कि पायलट समर्थक कुछ विधायक जल्द जयपुर लौट सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital