कल सुबह दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखेंगे सचिन पायलट

कल सुबह दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखेंगे सचिन पायलट

नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुए विवाद के बाद अपने खिलाफ एक्शन को लेकर अभी तक सचिन पायलट ने सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन वे कल सुबह दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बात रखेंगे।

पायलट के करीबी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस द्वारा लिए गए एक्शन से सचिन पायलट आहत हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व या पार्टी के खिलाफ किसी तरह की कोई बयानबाजी नहीं की।

वहीँ पायलट के करीबी सूत्रों के मुताबिक पायलट के रुख में नरमी है और सम्भवतः यह नरमी कांग्रेस द्वारा लिए गए एक्शन के बाद पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी से हुई बातचीत के बाद आई है। गौरतलब है कि राजस्थान में सचिन पायलट को सभी पदों से मुक्त किये जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी कोई ख़ास सन्देश लेकर सोनिया गांधी से मिलने पहुंची थीं। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट के खिलाफ एक्शन के बाद हुई बातचीत का व्यौरा देने ही प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के दस जनपथ स्थित आवास पर पहुंची थीं।

वहीँ जानकारों की माने तो पायलट के पास विधायकों का संख्या बल उतना नहीं है जिससे वे कोई भावताव करने की स्थति में हों। इसलिए अशोक गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है। ऐसे में सचिन पायलट के रुख में नरमी आना स्वाभाविक है। अब देखना है कि सचिन पायलट जब कल अपने पत्ते खोलते हैं तो उनका रुख क्या रहता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital