राजस्थान कांग्रेस के 24 विधायको के फोन बंद, पायलट ने दिल्ली में डेरा डाला

राजस्थान कांग्रेस के 24 विधायको के फोन बंद, पायलट ने दिल्ली में डेरा डाला

नई दिल्ली। राजस्थान में कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशों का आरोप लगाया था। इस मामले में एसओजी जांच में विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिशों के सबूत मिलने के बाद दो बीजेपी नेताओं और तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है।

अब खबर आ रही है कि राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान के चलते उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं वहीँ उनके समर्थक 24 विधायकों के फोन बंद जा रहे हैं।

सूत्रों की माने तो सचिन पायलट समर्थक 24 विधायक राजस्थान में नहीं हैं। इनमे से दस विधायक सचिन पायलट के साथ दिल्ली में हैं वहीँ 14 विधायक हरियाणा में मानेसर के एक होटल में ठहरे हैं और विधायकों के फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। जिसके चलते उनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संपर्क नहीं हो पा रहा है।

हालांकि जयपुर में कांग्रेस के विधायक जितेंद्र सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में इस बात से इंकार किया कि सभी विधायक उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पक्ष में जमा हुए हैं।

वहीँ दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस में पैदा हुई इस रार को लेकर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फ़िलहाल कयासों का दौर जारी है।

हालाँकि कांग्रेस सूत्रों ने इतना अवश्य स्वीकार किया कि सचिन पायलट पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाये बैठे हैं। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर विधायकों की खरीद खरोख्त का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का प्रलोभन दे रही है और उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहती है।

गहलोत ने यह भी कहा था कि जब एक बार मुख्यमंत्री बन गया तो मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखने वाले लोगों को अब शांत बैठ जाना चाहिए और मन लगाकर काम करना चाहिए। माना जा रहा है कि गहलोत का यह बयान सचिन पायलट को एक सन्देश था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital