विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे सचिन पायलट

विधायक दल की बैठक में भाग लेने पहुंचे सचिन पायलट

जयपुर ब्यूरो। राजस्थान विधानसभा का सत्र कल से शुरू होना है। विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट की संभावना के मद्देनज़र जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक दल की बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री अशोक के गहलोत के आवास पहुंचे हैं और वे विधायक दल की बैठक में मौजूद हैं।

सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच पैदा हुए मतभेदों के बाद दोनों के बीच पहले बार मुलाकात हो रही है। सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के दिनों तक राजस्थान से बाहर रहे हैं।

फिलहाल यह माना जा रहा है कि गहलोत और पायलट के बीच पैदा हुए विवाद का अब अंत हो चूका है और राज्य की कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। शुक्रवार (कल) से विधानसभा का सत्र शुरू होना है। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया भी होगी।

विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के विधायकों के साथ बातचीत कर सत्र के बारे में जानकारी देंगे। कांग्रेस अपने सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के व्हिप जारी करेगी।

आज हो रही विधायक दल की बैठक में गहलोत – पायलट और बागी विधायकों को लेकर कोई चर्चा नहीं की जायेगी। सीएम गहलोत कल ही ये साफ़ कर चुके हैं कि अब पुरानी सभी बातो को भुलाकर आगे बढ़ेंगे।

इससे पहले राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने फ्लोर टेस्ट को कहा कि हो सकता है कि ये सरकार स्वंय अपनी तरफ से विश्वास मत के लिए प्रस्ताव लेकर आए। वो अपना काम करेंगे लेकिन हम कल ही उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी साथ का साथ भाजपा और उनके सहयोगी दल के रूप में रखेंगे लेकर।

वहीँ राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि जिस तरीक से उन्होंने मशक्कत की है शायद वो विश्वास मत का प्रस्ताव रखें लेकिन हम भी पूरी तरह से तैयार हैं अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए। ये सरकार हो सकता है कल सिर गिना दे लेकिन मुझे लगता है जनता की नजर में इस सरकार का जनमत गिर चुका है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital